दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर डीएसटीपीएस, अंडाल में "रन फॉर डीवीसी " नामक एक उत्साहपूर्ण और ऊर्जावान दौड का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया.
By AMIT KUMAR | July 15, 2025 9:26 PM
अंडाल.
दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर डीएसटीपीएस, अंडाल में “रन फॉर डीवीसी ” नामक एक उत्साहपूर्ण और ऊर्जावान दौड का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों, अधिकारियों, उनके परिजनों तथा स्थानीय युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, टीम भावना को सुदृढ़ करना, तथा डीवीसी की गौरवशाली यात्रा व देश के ऊर्जा क्षेत्र एवं सामाजिक-आर्थिक विकास में इसके योगदान को सम्मानित करना था,
इस दौड़ का उद्घाटन वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख राम प्रवेश साह द्वारा किया गया, जिनके साथ वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओ एंड एम) सुधीर कुमार व्यास,सुखदेव खान (आईएचएएम) एस. पांडा, डीजीएम (एचआर) श्रीकांत गेदाला, सीआईएसएफ के डेपुटी काॅमाडेंट सोहेल राफ़ात राजेश लायक बाबलू घोष संजुलता समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे,
कार्यक्रम का आयोजन एवं समन्वय डीजीएम (एचआर) श्रीकांत गेदाला के नेतृत्व में किया गया इसमें प्रबंधक (सीएसआर) मोहम्मद शमीम अहमद, अनिर्बन पाल, आकांक्षा राज, सुमित चक्रवर्ती तथा पंकज लोचन आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई इस अवसर पर डीवीसी के सभी 330 स्थायी कर्मचारियों को डीवीसी लोगो युक्त टी-शर्ट उपहार स्वरूप प्रदान की गई तथा प्लांट परिसर में कार्यरत लगभग 2000 अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों को मिठाई के पैकेट वितरित किए गए,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है