अंडाल : करंट लगने से रेलकर्मी की मौत, सहकर्मियों ने जताया रोष
अंडाल के बॉक्स एंड डिपो विभाग में काम के दौरान करंट लगने से एक रेलकर्मी की मौत हो गयी. उसका नाम बिद्युत दे और ठिकाना धनबाद का राजगंज इलाके बताया गया है.
By AMIT KUMAR | June 26, 2025 9:54 PM
अंडाल.
अंडाल के बॉक्स एंड डिपो विभाग में काम के दौरान करंट लगने से एक रेलकर्मी की मौत हो गयी. उसका नाम बिद्युत दे और ठिकाना धनबाद का राजगंज इलाके बताया गया है. घटना के बाद उसके सहकर्मियों ने रेलवे अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया. समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने को लेकर प्रतिवाद जताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है