पुरानी पेंशन नीति की बहाली के िलए रेलकर्मियों का विक्षोभ

पुरानी पेंशन नीति को फिर से लागू करने की मांग को लेकर शनिवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस (इआरएमसी) के बैनर तले रेलकर्मियों ने रानीगंज रेलवे स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में रानीगंज के अलावा बराकर, पानागढ़, आसनसोल, अंडाल, मधुपुर और सीतारामपुर से बड़ी संख्या में रेलकर्मी शामिल हुए.

By AMIT KUMAR | March 22, 2025 9:30 PM

रानीगंज.

पुरानी पेंशन नीति को फिर से लागू करने की मांग को लेकर शनिवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस (इआरएमसी) के बैनर तले रेलकर्मियों ने रानीगंज रेलवे स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में रानीगंज के अलावा बराकर, पानागढ़, आसनसोल, अंडाल, मधुपुर और सीतारामपुर से बड़ी संख्या में रेलकर्मी शामिल हुए. संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष दशरथ ठाकुर ने कहा कि 2004 से पहले रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों को जो पेंशन मिलती थी, वही पेंशन 2004 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों को भी मिलनी चाहिए उन्होंने नई पेंशन नीति को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि जब तक केंद्र सरकार पुरानी पेंशन नीति को बहाल नहीं करती, उनका आंदोलन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version