जर्जर हो गया है राजबांध प्राइमरी स्कूल भवन

विद्यालय भवन की दीवार जगह-जगह दरक गयी है. फटी दीवारों से बरसात का पानी कक्षा में प्रवेश कर रहा है.

By GANESH MAHTO | July 19, 2025 11:52 PM
an image

खौफ के साये में पढ़ते हैं बच्चे पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक के अमला जोड़ा ग्राम पंचायत अधीन राजबांध स्थित राजबांध निम्न बुनियादी विद्यालय भवन की जर्जर अवस्था के कारण विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों में भी भय व आतंक है. विद्यालय भवन की दीवार जगह-जगह दरक गयी है. फटी दीवारों से बरसात का पानी कक्षा में प्रवेश कर रहा है. स्थिति बद से बदतर हो गयी है. विद्यालय की शिक्षक प्रतिमा पाल ने कहा कि स्कूल भवन की स्थिति बेहद खराब हो गयी है. भय से हमलोग बच्चों को पीछे की ओर नहीं बैठाते हैं. स्कूल के अंदर हमेशा यह डर बना रहता है कि कहीं दीवार ढह न जाये. इस बाबत विद्यालय के प्रधान शिक्षक प्रणव साहा ने कहा कि नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक विद्यालय में करीब 45 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. स्कूल भवन और कक्षाओं की स्थिति को लेकर संबंधित विभाग और प्रशासन को पत्र भेजा गया है, पर अब तक स्थिति में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाने की जहमत नहीं उठायी गयी. ऐसी हालत में बच्चों को पढ़ाना काफी जोखिम भरा है. मामले को लेकर स्थानीय अभिभावकों ने भी कहा कि इस स्कूल भवन का जीर्णोद्धार कब होगा, इसे लेकर संबद्ध विभाग व प्रशासन से उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version