तृणमूल कांग्रेस ने सांगठनिक फेरबदल की सूची जारी की विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा संदेश बांकुड़ा. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने राज्यभर में सांगठनिक फेरबदल की प्रक्रिया तेज कर दी है. इसी क्रम में रथिन बनर्जी को चौथी बार बांकुड़ा सांगठनिक जिले के तृणमूल श्रमिक संगठन (आइएनटीटीयूसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. शनिवार को पार्टी के अखिल भारतीय नेतृत्व ने प्रदेश भर के जिलों और संगठनों में फेरबदल की सूची जारी की, जिसमें रथिन बनर्जी का नाम फिर से घोषित होते ही बांकुड़ा जिले के श्रमिक वर्ग में उत्साह की लहर दौड़ गयी. संगठन विस्तार और श्रमिक आंदोलनों में सक्रिय भूमिका रथिन बनर्जी की नियुक्ति को लेकर पार्टी सूत्रों का कहना है कि श्रमिक हितों की लड़ाई, आंदोलन और संगठन के विस्तार में उनकी निरंतर सक्रिय भूमिका को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है. राजनीतिक हलकों में भी उनकी पुनर्नियुक्ति को स्वाभाविक और उचित बताया जा रहा है. शनिवार सुबह से ही रथिन बनर्जी के स्वागत और अभिनंदन के लिए कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उनके आवास और कार्यालय में उमड़ पड़ी. बाद में दुर्लभपुर बाजार क्षेत्र में उनका जोरदार स्वागत करते हुए एक जुलूस भी निकाला गया. ‘श्रमिकों की रक्षा के लिए पहले से अधिक सक्रिय रहूंगा’ : रथिन बनर्जी ःअपने पुनर्नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए रथिन बनर्जी ने कहा, “मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभारी हूं. हम आने वाले दिनों में संगठन को और मजबूत करेंगे और श्रमिक हितों की रक्षा के लिए पहले से अधिक सक्रिय भूमिका निभायेंगे. ” उन्होंने विधानसभा चुनाव की दृष्टि से इसे एक जिम्मेदारीपूर्ण अवसर बताया. तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी इसे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी द्वारा दिया गया महत्वपूर्ण संकेत बताया है.
संबंधित खबर
और खबरें