दोस्तों ने प्लान बना कर किया रविरंजन का मर्डर, प्राथमिकी दर्ज

जामताड़ा (झारखंड) जिला के मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत आमबागान इलाके का निवासी रवि रंजन सिंह (27) की मौत लेकर रहस्य बना हुआ है. रवि के भाई राहुल रंजन सिंह ने आरोप लगाया कि उसके दोस्तों ने साजिश करके उसकी हत्या की है.

By AMIT KUMAR | May 21, 2025 9:53 PM
feature

आसनसोल/रूपनारायणपुर.

जामताड़ा (झारखंड) जिला के मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत आमबागान इलाके का निवासी रवि रंजन सिंह (27) की मौत लेकर रहस्य बना हुआ है. रवि के भाई राहुल रंजन सिंह ने आरोप लगाया कि उसके दोस्तों ने साजिश करके उसकी हत्या की है. श्री सिंह के शिकायत के आधार पर चित्तरंजन थाना में कांड संख्या 15/25 में बीएनएस की धारा 103(1)/61(2)/238 के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सूत्रों के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रवि के पेट में भारी मात्रा में अल्कोहल होने पुष्टि हुई है. इस पुष्टि से यह संभावना जतायी जा रही है कि शनिवार शाम को तेज आंधी-पानी के दौरान रवि डैम किनारे से अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल लेकर गुजर रहा था और अनियंत्रित होकर डैम में गिर गया. शराब के नशे में होने के कारण वह डैम से निकल नहीं पाया और डूब गया. हालांकि उसका साइकिल अभी तक बरामद नहीं हुआ है. यह भी संभावना है कि शराब पिलाकर उसे वहां डैम में धक्का मारकर गिरा दिया गया हो. उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था. हत्या की प्राथमिकी दर्ज करके पुलिस हर पहलू पर काम शुरू कर दिया गया.

रविवार को रविरंजन का शव मिला था, मंगलवार शाम को उसके भाई राहुल रंजन ने चित्तरंजन थाना में हत्या की शिकायत की. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि उनका भाई चिरेका में अपने नौकरी के काम से गया था और शनिवार लगभग अपरान्ह चार बजे उसका मोबाइल फोन स्विचऑफ हो गया. भारी बारिश हो रही थी और वह घर भी नहीं लौटा. रविवार अपरान्ह तीन बजे सिमजूड़ी डैम में उसका शव मिला. उन्होंने आरोप लगाया कि उसके दोस्तों ने साजिश करके उसकी हत्या की है. हत्या की संभावना इसलिए बन रही है कि उसके भाई का इलेट्रिक साइकिल नहीं मिला है. वह नशे के हालत में साइकिल लेकर आ रहा था और डैम में गिर गया तो साइकिल कहां गया. पुलिस उसके साइकिल की तलाश में जुटी हुई है. मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला गया है, जिसके आधार पर भी जांच हो रही है. इलाके के सीसीटीवी का फुटेज भी संग्रह किया जा रहा है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जल्द ही इस रहस्य का खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version