अदालत के आदेश पर हो गयी है जांच, मालिकाना ईस्टर्न रेलवे कंपनी का, रेल अधिकारी ने फिर की जांच की अपील आसनसोल. ईस्टर्न रेलवे की जमीन पर दुकानों का निर्माण करके आसनसोल नगर निगम ने नीलामी में मोटी रकम वसूल कर उसे किराया पर दिया है. यह जमीन हॉटनरोड मोड़ पर है और इसकी वर्तमान कीमत करोड़ो रूपये में है. जमीन का मालिकाना ईस्टर्न रेलवे कंपनी के नाम पर है, इसका पूरा खुलासा प्रभात खबर अखबार ने 23 मार्च 2025 को किया था. जिसके बाद से काफी हलचल मच गयी थी. आखिरकार रेलवे अधिकारी अब हरकत में आये हैं और ईस्टर्न रेलवे आसनसोल के सहायक अभियंता (मुख्यालय) ने एसडीएलएंडएलआरओ आसनसोल (इपी-1) एक को पत्र भेजकर कहा कि आसनसोल मौजा जेएल संख्या-20 रेलवे की जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ हो गया है. जिसका एलआर प्लॉट नम्बर 11105 और खतियान नम्बर 3062 है. कृपया उक्त प्लॉट की जांच करने को एक सर्वेयर नियुक्त करें और यह जमीन रेलवे की है या नहीं इसकी जानकारी दीजिए. इस पत्र के आधार पर पर एसडीएलएंडएलआरओ ने अपनी रिपोर्ट रेलवे को भेज दी है. सूत्रों के अनुसार वही रिपोर्ट भेजी गयी है, जिसे उसने अदालत में जमा किया और इस रिपोर्ट को प्रभात खबर ने प्रकाशित किया था.
संबंधित खबर
और खबरें