बांसड़ा कब्रिस्तान के हित में किया प्रदर्शन, फिर पंचायत को दिया ज्ञापन
रानीगंज के बांसड़ा स्थित पुराने कब्रिस्तान की सुरक्षा व सुविधाओं की मांग को लेकर स्थानीय कब्रिस्तान कमेटी की ओर से प्रदर्शन किया गया. फिर आमरासोता ग्राम पंचायत प्रधान को एक ज्ञापन सौंपा गया. इससे पहले लगभग 150 स्थानीय लोग रैली की शक्ल में पंचायत कार्यालय तक पहुंचे और अपनी मांगों के हक में आवाज बुलंद की कब्रिस्तान कमेटी के सदस्य नजीर अंसारी ने बताया कि उन्होंने पंचायत प्रधान को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है.
रानीगंज.
रानीगंज के बांसड़ा स्थित पुराने कब्रिस्तान की सुरक्षा व सुविधाओं की मांग को लेकर स्थानीय कब्रिस्तान कमेटी की ओर से प्रदर्शन किया गया. फिर आमरासोता ग्राम पंचायत प्रधान को एक ज्ञापन सौंपा गया. इससे पहले लगभग 150 स्थानीय लोग रैली की शक्ल में पंचायत कार्यालय तक पहुंचे और अपनी मांगों के हक में आवाज बुलंद की कब्रिस्तान कमेटी के सदस्य नजीर अंसारी ने बताया कि उन्होंने पंचायत प्रधान को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है. कब्रिस्तान के चारों ओर बाउंड्री बनाने, मृतकों को पंचायत से मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने, कब्रिस्तान में लाइट लगाने, साफ-सफाई का इंतजाम करने और एक हैंडपंप लगाने की मांग की गयी है. पंचायत प्रधान संजय हेम्ब्रम ने बताया कि कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने के लिए पहले उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र देना होगा, जिसके बाद ही काम शुरू हो सकता है.अन्य मांगों के संबंध में, पंचायत प्रधान ने कहा कि वे संबंधित विभागों से बात करके समाधान निकालने का प्रयास करेंगे.नजीर अंसारी ने कहा कि इन मांगों को लेकर पहले भी पंचायत प्रधान को ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.उन्होंने पंचायत प्रधान से अनुरोध किया है कि वे सरकार या प्रशासन के जिस भी स्तर पर बातचीत करें, उसकी एक प्रति कब्रिस्तान कमेटी को भी उपलब्ध कराएं. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई उनके पूर्वजों की कब्रों की सुरक्षा के लिए है और इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है. इस प्रदर्शन में नजीर अंसारी, अलाउद्दीन खान, शेख हकीम, शमशाद खान, रियाजुद्दीन अंसारी, हैदर अली, सोहेल खान, मुश्ताक अंसारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है