बाद में गड्ढे से अचेत निकाले गये दोनों नौनिहाल, घोषित हुए मृत अंडाल. अंडाल थाना क्षेत्र के चंचनी इलाके में रेलवे के निर्माणाधीन परियोजना के तहत पटरी बिछाने के लिए खोदे गये गड्ढे में बारिश का पानी भरा था, जिसमें नहाने के लिए उतरना दो बालकों के लिए जानलेवा साबित हुआ. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृत बालकों के नाम रोशन पासवान(11) व आदर्श राव(10) बताये गये हैं. घटना के बाद उनके परिवारों में शोक की लहर छा गयी. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने रेलवे की एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रतिवाद जताया. चंचनी से कुमारडीही जानेवाली सड़क पर इसीएल कोयला परिवहन के लिए रेलवे लाइन बिछायी जा रही है. पटरी के लिए किनारे पर मिट्टी खोदी गयी है, जिससे गड्ढे में बारिश का पानी भर गया है. लगातार बारिश के कारण गड्ढा़ तालाब बन गया है. चंचनी तीन नंबर इलाके के दोनों बच्चों को अचेतावस्था में रविवार देर रात उस तालाब से निकाला गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार को लगभग 3:30 बजे, पांच दोस्त नहाने के लिए अपने घरों से निकले थे. जब रोशन और आदर्श दोपहर के बाद भी घर नहीं लौटे, तो उनके अभिभावकों ने उनकी खोजबीन शुरू की. बाद में उन्हें पता चला कि वे तीन अन्य बालकों के साथ नहाने के लिए निकले ऐ. अन्य बालकों से पूछताछ करने के बाद पता चला कि रोशन व आदर्श नहाते समय पानी में डूब गये. स्थानीय लोगों की मदद से रात करीब 10:30 बजे पानी में डूबे दोनों बालकों के शव निकाले गये. दोनों शवों को रात में अंडाल थाने की पुलिस ले गयी. सोमवार को शवों को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेलवे लाइन बिछाने के लिए मिट्टी खोदने से वहां गड्ढा बन गया है, जो लगातार बारिश के फलस्वरूप तालाब में बदल गया है. यह रेलवे की संबद्ध एजेंसी की लापरवाही का मामला है.
संबंधित खबर
और खबरें