खासकाजोड़ा कोलियरी के हिस्से में उठा धुआं डटी रेस्क्यू टीम
इसीएल के काजोड़ा क्षेत्र की खासकाजोड़ा 10 नंबर पिट में बीते दो दिनों से खदान के अंदर से धुआं उठ रहा है, जिससे श्रमिकों में हड़कंप मच गया है, मंगलवार सुबह धुआं आग की लपटों में बदल गया.
By AMIT KUMAR | June 17, 2025 9:46 PM
अंडाल.
इसीएल के काजोड़ा क्षेत्र की खासकाजोड़ा 10 नंबर पिट में बीते दो दिनों से खदान के अंदर से धुआं उठ रहा है, जिससे श्रमिकों में हड़कंप मच गया है, मंगलवार सुबह धुआं आग की लपटों में बदल गया. उसके बाद प्रबंधन ने काम बंद कर दिया और आनन-फानन में रेस्क्यू टीम बुलायी, जिसने पैकिंग में लाये गये बालू के सहारे सुलगते हिस्से को बुझा दिया. खासकाजोड़ा कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के सचिव रंजीत कुमार भुईंया ने बताया कि 10 नंबर के 8 नंबर लेबल में 2 दिन पहले हल्का धुआं दिखाई दिया जहां आग दिखाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है