बीरभूम जिला परिषद के सभाधिपति काजल शेख ने लिया हालात का जायजा बीरभूम. जिले के लाभपुर स्थित कंकालीतला शक्ति मंदिर में उफनती कोपाई नदी का पानी घुस गया है. धीरे-धीरे जल-स्तर बढ़ता जा रहा है. इसके चलते शुक्रवार सुबह से ही मंदिर प्रांगण में आनेवाले भक्तों की चिंता बढ़ गयी. वहीं, मंदिर प्रबंधन के लोग भी बढ़ते जल-स्तर को देखते हुए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. लगातार बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने से कोपाई नदी का जल-स्तर तेजी से बढ़ गया है. निचले इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गये हैं. मंदिर प्रांगण में सुबह घुटनेभर पानी लग गया है. मंदिर के आसपास के दुकानों व अन्य व्यवसायियों की भी चिंता बढ़ती जा रही है. मंदिर के मुख्य पुरोहित महादेव ठाकुर ने बताया कि आज सुबह से भी कोपाई नदी का जल बढ़ता जा रहा है. मंदिर की दक्षिण दिशा में कोपाई नदी बहती है. नदी के उफान पर होने से उसका पानी मंदिर प्रांगण में प्रवाहित होकर बह रहा है. धीरे-धीरे जल-स्तर बढ़ता जा रहा है. इस बीच, मंदिर प्रबंधन भगवती की प्रतिमा को अन्यत्र शिफ्ट करने की तैयारी में है. हालांकि फिलहाल कुछ समय प्रतीक्षा की बात कही गयी है. यदि हालात में सुधार होता है, तो प्रतिमा शिफ्ट नहीं की जायेगी. लेकिन अगर जलस्तर बढ़ता रहा, तो देवी के विग्रह को मंदिर से हटा कर कहीं और ले जाना होगा. मालूम रहे कि पिछले वर्ष भी कोपाई नदी का जल मंदिर के गर्भगृह तक पहुंच गया था. इस बार शुक्रवार सुबह से ही नदी का पानी मंदिर प्रांगण में प्रवाहित हो गया है. इसकी सूचना पाते ही बीरभूम जिला परिषद के सभाधिपति काजल शेख अपने अफसरों के साथ कंकालीतला मंदिर पहुंचे और यहां मौजूद पुरोहितों से बातचीत की. साथ ही बाढ़ के हालात का जायजा लिया. स्थिति से उबरने के लिए हरसंभव तैयारी का भरोसा भी दिया.
संबंधित खबर
और खबरें