4000 क्यूसेक पानी छूटने से नदी का तटबंध टूटा, बाढ़ के हालात

जिले के नलहाटी ब्लॉक-01 अंचल में ब्राह्मणी नदी पर बने डैम से 4000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नदी का तटबंध टूट गया है, जिससे पानी तेजी से बह कर दर्जनों गांवों में जा रहा है, जिससे वहां बाढ़ के हालात बन गये हैं.

By AMIT KUMAR | July 16, 2025 9:20 PM
an image

बीरभूम.

जिले के नलहाटी ब्लॉक-01 अंचल में ब्राह्मणी नदी पर बने डैम से 4000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नदी का तटबंध टूट गया है, जिससे पानी तेजी से बह कर दर्जनों गांवों में जा रहा है, जिससे वहां बाढ़ के हालात बन गये हैं. बुधवार सुबह से ही स्थिति विकट होती जा रही है. इसकी सूचना पाते ही बीरभूम के जिलाधिकारी(डीएम) विधान राय और महकमा शासक (एसडीओ) मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इस बीच, कहा जा रहा है कि लगातार बारिश और जलस्तर बढ़ने से डैम से और भी पानी छोड़ा जा सकता है. नदी से लगी कई हेक्टेयर खेतिहरभूमि भी पानी में डूब गयी है. सबसे ज्यादा नुकसान सब्जी की फसलों को हुआ है. स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत है कि ब्राह्मणी डैम से अतिरिक्त जल छोड़ने के कारण नदी का तटबंध टूट गया है, जिससे आसपास के दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version