बर्दवान आलमगंज में सड़क खस्ताहाल बारिश से कई क्षेत्रों में हुआ जलभराव

दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबूर बाग सीएमएस स्कूल से नर्स क्वार्टर तक भी सड़क की हालत सोचनीय है.

By GANESH MAHTO | August 1, 2025 11:57 PM
an image

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान नगर पालिका के 17 नंबर वार्ड के आलम गंज इलाका के सड़क की जर्जर हालत को तस्वीर में देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां सड़क है भी कि नहीं. अथवा सड़क के नाम पर केवल खड्डे ही खड्डे है. बर्दवान नगर पालिका का ध्यान इस दिशा में नहीं जा रहा है क्या? स्थानीय लोगों का आरोप है कि बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जाने के लिए भी इस सड़क का व्यवहार होता है लेकिन सड़क की यह दशा देख कर भी कोई सुध लेने वाला नहीं है. इधर मामले की सूचना के बाद बर्दवान नगर पालिका के चेयरमैन परेश चंद्र सरकार का कहना है कि जल्द ही इस सड़क का मरम्मत कार्य कराया जाएगा. दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबूर बाग सीएमएस स्कूल से नर्स क्वार्टर तक भी सड़क की हालत सोचनीय है. इस सड़क की भी जर्जर हालत को लेकर अस्पताल आने वाले लोगों मरीजों को भारी परेशानी होती है. यही नहीं, वार्ड चार के केंदलीपुकुर और वार्ड पांच के माठपाड़ा में जलजमाव और इलाके के जलमग्न होने से इलाके में परिस्थिति नियंत्रण से बाहर हो गयी है. घुटनेभर पानी में लोगों को आना-जाना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version