शिल्पांचल में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ठगी करने का धंधा काफी तेजी से फैल रहा है. पिछले कुछ दिनों के अंदर ही दो बड़े मामले सामने आये है. रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला एक पूरा गिरोह पकड़ा गया है. राज्य कृषि विभाग में नौकरी देने के नाम पर 15 लाख की ठगी का मामला सामने आया.
By AMIT KUMAR | May 8, 2025 9:58 PM
आसनसोल/पांडवेश्वर.
शिल्पांचल में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ठगी करने का धंधा काफी तेजी से फैल रहा है. पिछले कुछ दिनों के अंदर ही दो बड़े मामले सामने आये है. रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला एक पूरा गिरोह पकड़ा गया है. राज्य कृषि विभाग में नौकरी देने के नाम पर 15 लाख की ठगी का मामला सामने आया. अब इसीएल में लैंड लूजर स्कीम के तहत एक युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया. फरीदपुर थाना क्षेत्र के लश्करबांध इलाके की निवासी नंदिता दास ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को इसीएल में नौकरी दिलाने को लेकर डालूरबांध इलाके के निवासी रिद्धि मुखर्जी और उनके पति रवींद्रनाथ मुखर्जी को 23,14,460 रुपये दिए. बाद में उन्हें एहसास हुआ कि दोनों ने उनके साथ ठगी है. इस घटना की शिकायत श्रीमती दास ने अदालत में की. अदालत के निर्देश पर फरीदपुर थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 24/25 में बीएनएस की धारा 318(4)/338/336(3)/340/61/3(5) के तहत प्रथमिकी दर्ज हुई. गौरतलब है पश्चिम बर्दवान जिला औद्योगिक नगरी है. यहां केंद्र सरकार की रेल, सेल, इसीएल जैसी बड़ी संस्थाएं हैं. मुख्यरूप से रेल में नौकरी दिलाने के नाम पर देश के विभिन्न इलाकों के युवकों को लूटने का अनेकों मामला सामने आया है. जिसमें सबसे ताजे मामले में आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये लोग महाराष्ट्र के एक व्यक्ति और दो भतीजों को नौकरी दिलाने के नाम पर 60 लाख रुपये लिए थे. फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर उस व्यक्ति के बेटे का मेडिकल भी रेलवे अस्पताल में करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है