पाकिस्तान के साथ संभावित युद्ध की स्थिति को देखते हुए नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा की देखरेख में बांकुड़ा रेलवे स्टेशन पर एक नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की गयी.
By AMIT KUMAR | May 7, 2025 10:02 PM
बांकुड़ा.
पाकिस्तान के साथ संभावित युद्ध की स्थिति को देखते हुए नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा की देखरेख में बांकुड़ा रेलवे स्टेशन पर एक नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की गयी.
इस अभ्यास का नेतृत्व आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के प्रभारी टीके रॉय ने किया. उनके साथ आरपीएफ, जीआरपी बांकुड़ा, स्टेशन मास्टर और रेलवे मेडिकल टीम के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल रहे. अभ्यास के दौरान स्टेशन परिसर में विभिन्न आपात स्थितियों को दर्शाते हुए यात्रियों को सतर्कता और सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है