ऑपरेशन अमानत के तहत बरामद किया गया बैग बांकुड़ा. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट बांकुड़ा ने एक यात्री का खोया हुआ बैग उसे वापस लौटा दिया. यह घटना गुरुवार दोपहर बांकुड़ा रेलवे स्टेशन पर हुई. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के अनुसार, उपनिरीक्षक अजीत कुमार पांडे, उपनिरीक्षक अल्पना कुमारी और हेड कांस्टेबल रमेश कुमार स्टेशन पर नियमित जांच कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें प्लेटफार्म नंबर 02 की बेंच पर एक काले रंग का लावारिस बैग मिला. बैग में कीमती कपड़े, दस्तावेज और एक मोबाइल फोन था. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दी और आसपास के यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी बैग लेने के लिए सामने नहीं आया. इसके बाद, “ऑपरेशन अमानत ” के तहत बैग को बरामद कर आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा में रख दिया गया. काफी प्रयासों के बाद, आरपीएफ ने बैग के मालिक का पता लगाया और उसे सूचित किया. मालिक को आवश्यक दस्तावेजों के साथ आरपीएफ पोस्ट पर आकर अपना सामान लेने की सलाह दी गयी. कुछ देर बाद, बैग का मालिक आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा पहुंचा, जहां सभी औपचारिकताओं के बाद उसे उसका सामान सौंप दिया गया. यात्री ने आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें