अवांछित घटनाएं रोकने को आरपीएफ की जागरूकता

आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ओसी/आरपीएफ/बर्नपुर एके गोराई की देखरेख में यात्रियों के बीच अवांछित घटनाओं की रोकथाम पर केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया.

By AMIT KUMAR | July 3, 2025 9:37 PM
an image

बर्नपुर.

आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ओसी/आरपीएफ/बर्नपुर एके गोराई की देखरेख में यात्रियों के बीच अवांछित घटनाओं की रोकथाम पर केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम एन / केबिन में किमी संख्या 320 / 08-10 से एन / केबिन क्षेत्र के बीच आयोजित किया गया. इस दौरान यात्रियों के जागरूक किया गया. बताया गया कि रेलवे परिसर में या उसके आस-पास सतर्क और सावधान रहें. किसी भी परिस्थिति में रेलवे ट्रैक पर न चलें और न ही बैठें. रेलवे लाइनों के पार शॉर्टकट अपनाने से बचें. फुट ओवरब्रिज या सबवे का उपयोग करें. रेलवे वैगन को क्रॉस न लें. फुट ओवरब्रिज या सबवे का उपयोग करे. कभी भी चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें. रेलवे ट्रैक पर या उसके आसपास जोखिम भरा स्टंट या व्यवहार न करें. ट्रेनों के दरवाजे या पायदान पर भीड़भाड़ से बचें. अपने परिवार और समुदाय के सदस्यों को रेलवे के आसपास सुरक्षित व्यवहार के बारे में शिक्षित करें. यदि आप रेलवे परिसर के आसपास किसी को लापरवाही बरतते या आत्महत्या का प्रयास करते हुए देखते हैं तो तुरंत आरपीएफ या रेलवे स्टाफ को सूचित करें. आपात स्थिति में या किसी अप्रिय घटना की रिपोर्ट करने के लिए आरपीएफ हेल्पलाइन नंबर 139 का उपयोग करें. बर्नपुर पोस्ट प्रभारी एके गोराई ने बताया कि आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के अधिकारी और कर्मचारियों ने उनकी देखरेख में प्लेटफार्म नंबर – 02 पर बर्नपुर स्टेशन पर मेगाफोन और पीए सिस्टम के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version