अंडाल: इसीएल सीएमडी ने हरीशपुर गांव का किया दौरा, पुनर्वास पर दिया जोर

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के सीएमडी सतीश कुमार झा रविवार को काजोडा क्षेत्र के दौरे पर आये. काजोडा पहुंचने पर महाप्रबंधक प्रशांत कुमार, एजीएम और नबोजामबाद प्रोजेक्ट के एजेंट सलील कुमार मन्ना समेत हरीशपुर गांव के निवासियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने माधबपुर, जामबाद, परासकोल ईस्ट और वेस्ट, तथा खासकाजोरा कोलियरी का भी निरीक्षण किया. उन्होंने भूमिगत खदानों के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया.

By AMIT KUMAR | March 23, 2025 9:50 PM
an image

अंडाल.

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के सीएमडी सतीश कुमार झा रविवार को काजोडा क्षेत्र के दौरे पर आये. काजोडा पहुंचने पर महाप्रबंधक प्रशांत कुमार, एजीएम और नबोजामबाद प्रोजेक्ट के एजेंट सलील कुमार मन्ना समेत हरीशपुर गांव के निवासियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने माधबपुर, जामबाद, परासकोल ईस्ट और वेस्ट, तथा खासकाजोरा कोलियरी का भी निरीक्षण किया. उन्होंने भूमिगत खदानों के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया.

धंसान प्रभावित हरीशपुर गांव के पुनर्वास पर बैठक

पुनर्वास की मांग पर चुनाव बहिष्कार कर चुके हैं ग्रामीण

सीएमडी बोले – पहले जान बचाएं, पुनर्वास पर जल्द निर्णय होगा

नयी पुनर्वास योजना पर असहमति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version