रानीगंज लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक सम्मान समारोह
शनिवार शाम लायंस आरएल जेडीएम चनानी डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक सम्मान समारोह ''इंस्पिरियन'' का आयोजन किया गया. शनिवार को रानीगंज डीएवी के सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शिक्षा सत्र 2024-25 के 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावियों को सम्मानित किया गया.
By AMIT KUMAR | July 12, 2025 9:46 PM
रानीगंज.
शनिवार शाम लायंस आरएल जेडीएम चनानी डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक सम्मान समारोह ””इंस्पिरियन”” का आयोजन किया गया. शनिवार को रानीगंज डीएवी के सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शिक्षा सत्र 2024-25 के 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावियों को सम्मानित किया गया. ””इंस्पिरियन”” वर्षभर छात्रों द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों और उनकी शैक्षिक उन्नति का प्रतीक है. समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान धारकों के साथ-साथ विभिन्न विषयों में 100% तथा 90% या उससे अधिक अंक पानेवाले मेधावियों को पुरस्कृत किया गया. विद्यार्थियों की इस सफलता में उनके अभिभावकों के योगदान को स्वीकार करते हुए उन्हें भी सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि विश्वभारती विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ निखिलेश चौधरी थे. डीएवी संस्थान पश्चिम बंगाल क्षेत्र की क्षेत्रीय अधिकारी और एल.एम.सी. प्रबंधक पापिया मुखर्जी अपनी व्यस्त दिनचर्या के कारण उपस्थित नहीं हो सकीं.
कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र के जाप के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, जिसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मधुर डीएवी गान प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी का मन मोह लिया. इसके पश्चात्, विद्यार्थियों ने प्रेरणादायक गीतों को स्वरबद्ध करते हुए सामूहिक गीत प्रस्तुत किया. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
विद्यालय के अध्यक्ष सपन लोयलका ने विषय में 100% तथा 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. अन्य सम्माननीय अतिथियों ने भी अपनी शुभकामनाएँ दीं और छात्रों को भविष्य के सभी प्रयासों को ईमानदारी और समर्पण के साथ करने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है