सुर्खियों में है किशोरीगंज मनमोहनपुर अवैतनिक विद्यालय
मुकेश तिवारी, बर्दवान/पानागढ़
पूर्व बर्दवान जिले के नादन घाट थाना इलाके के नशरतपुर ग्राम पंचायत के किशोरीगंज मनमोहनपुर अवैतनिक प्राथमिक में अचंभित करने वाली एक घटना प्रकाश में आयी है. पता चला है कि इस विद्यालय में पढ़ने आने वाले हिंदू और मुस्लिम संप्रदाय के लोगों के लिए अलग अलग मिड डे मील बनता है. इसका पता चलते ही विद्यालय सुर्खियों में छाया हुआ है. एक सरकारी विद्यालय में इस तरह का भेदभाव पढ़ने आने वाले छात्र छात्राओं के बीच देख कर सभी अचंभित है.इतना ही नहीं विद्यालय में हिंदू छात्र-छात्राओं के लिए हिंदू रसोइया है जबकि मुस्लिम छात्र-छात्राओं के लिए मुस्लिम रसोइया या खानसामा है. यही नहीं, इन सबके बर्तन भी अलग अलग हैं.
विद्यालय के प्रधान शिक्षक तापस घोष का कहना है कि वे तो चाहते है कि एक ही जगह मिड डे मिल अन्य स्कूलों की तरह इस स्कूल में भी बने लेकिन स्थानीय लोगों और अभिभावकों के साथ स्कूल संचालन कमेटी इस दिशा में चुप्पी साधे हुए है. हालांकि विद्यालय में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. लेकिन केवल यह व्यवस्था मुझे भी उपयुक्त नहीं लगती है. मैने कई बार स्थानीय लोगों के साथ बैठक भी की थी लेकिन दोनों समुदाय के लोग इसी व्यवस्था को जारी रहने को लेकर अड़े हुए है. इधर मामले को लेकर नशरतपुर पंचायत प्रधान कानन दी का कहना है कि उन लोगों के पास भी इसकी जानकारी नहीं थी. वे लोग अविलंब मामले को लेकर जल्द ही बैठक कर मिड डे मिल विद्यालय में एक ही जगह करने की व्यवस्था करेंगे. एक सरकारी विद्यालय में इस तरह की घटना को लेकर सभी लोग हतप्रभ है. ब्लॉक प्रशासन अथवा जिला प्रशासन को अबतक इस बात की भनक तक नहीं लगी कि जिले के ही एक सरकारी विद्यालय में इस तरह की व्यवस्था चल रही है जहां हिन्दू और मुस्लिम छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग मिड डे मील बनता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है