पुरुलिया में पुलिस पर हमले के आरोप में सात गांववाले गिरफ्तार

गांववालों का कहना है कि कैंप जिस स्थान पर बन रहा है, वह उनके खेतों के बिल्कुल पास है और इससे उनके खेतों तक आवाजाही बाधित हो सकती है.

By GANESH MAHTO | June 15, 2025 11:22 PM
an image

पुरुलिया. बलरामपुर थाना अंतर्गत डाभा गांव में पुलिस पर हमले के आरोप में शनिवार देर रात सात ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया. इनमें चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. गिरफ्तार किये गये लोगों को रविवार को पुरुलिया जिला अदालत में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए अदालत ने उन्हें जेल हिरासत में भेज दिया. पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार बलरामपुर और बाघमुंडी थानों के बीच राज्य सड़क के किनारे डाभा गांव के पास पुलिस एक अस्थायी कैंप बना रही थी. गांववालों का कहना है कि कैंप जिस स्थान पर बन रहा है, वह उनके खेतों के बिल्कुल पास है और इससे उनके खेतों तक आवाजाही बाधित हो सकती है. इसी को लेकर पहले पुलिस और ग्रामीणों के बीच बहस हुई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गयी. पुलिस का आरोप है कि ग्रामीणों ने उन पर पत्थर फेंके, जिससे एक पुलिस वाहन के शीशे टूट गये और कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए. इसके बाद शनिवार रात को डाभा गांव से पुटि माझी, चूंमकि माझी, अमला माझी, रोधुई माझी, कल्याण माझी, मनोरंजन मांझी और कालीराम शेरन को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने दावा किया है कि जिस जगह पर अस्थायी कैंप बनाया जा रहा है, वह सरकारी जमीन है. हालांकि घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. पुलिस का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version