शांति निकेतन पाठ भवन की छात्रा लापता, परिजन परेशान

छात्रा के परिजनों ने शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय से छात्रा के लापता होने की घटना को लेकर शोरगुल शुरू कर दिया है.

By GANESH MAHTO | July 22, 2025 10:08 PM
an image

जांच में जुटी पुलिस

गुमशुदगी की शिकायत, सीसीटीवी से सुराग की तलाश

विश्व भारती विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी अतिग घोष ने मीडिया को बताया कि पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है और विश्वविद्यालय प्रशासन भी इस घटना को लेकर दुखी और चिंतित है. उन्होंने कहा कि जांच शुरू हो चुकी है.

कम अंक मिलने से तनाव में थी छात्रा?

पुलिस को प्राथमिक जांच में यह भी जानकारी मिली है कि छात्रा परीक्षा में कम अंक मिलने के कारण संभवतः दुखी थी. नाबालिग छात्रा के परिजन काफी परेशान हैं. जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने मीडिया से कहा कि शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस सक्रिय हो गयी है और जल्द ही छात्रा को उद्धार कर लिया जायेगा.

अनुशासन को लेकर उठे सवाल

गौरतलब है कि हाल ही में पाठ भवन के ही पांच छात्रों को मद्यपान करने के आरोप में दो माह के लिए निलंबित कर दिया गया था. अब छात्रा के लापता होने की घटना ने विश्व भारती की अनुशासन व्यवस्था को लेकर एक बार फिर बहस खड़ी कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version