सिधु-कानू मूर्ति के सामने ””रास्ता रोको”” कर जताया आक्रोश
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परितोष बाउरी ने कहा कि ऐसी घटनाओं से अभिभावक असमंजस में हैं कि बच्चों को स्कूल, कॉलेज या कोचिंग भेजें या नहीं. प्रदेश कांग्रेस के सदस्य विश्वनाथ यादव ने आरोप लगाया कि सरकार के हर विभाग से “दुर्गंध ” आ रही है और विकास के नाम पर सरकारी संपत्तियों की लूट मची है.
भाजपा का प्रदर्शन, सरकार पर लगाये गंभीर आरोप
फरीदपुर फांड़ी के सामने देर रात भाजपा का विरोध जुलूस
दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लक्ष्मण घोरूई ने कहा कि आरजी कर अस्पताल की घटना को अभी दस महीने भी नहीं हुए हैं, और अब फिर कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि दोषियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार कर पुलिस ने नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में अराजकता का माहौल है और मुख्यमंत्री स्वयं महिला होते हुए भी महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल रही हैं. उन्होंने दावा किया कि भाजपा इस मुद्दे पर अपना आंदोलन जारी रखेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है