निगम के अहम फैसलों को लग रहा ग्रहण, मार्केट कॉम्प्लेक्स के बाद हटन रोड पर भी जाना पड़ेगा पीछे आसनसोल नगर निगम ने शहर में जाम के मद्देनजर टोटो के लिए तय किया स्टैंड, इस पर भी विवाद आसनसोल. आसनसोल नगर निगम के अहम फैसलों पर कार्यान्वयन होने के पहले या मझदार में ग्रहण लगने से मेयर की फजीहत हो रही है. कुछ दिनों पहले नगर निगम का एक ड्रीम प्रोजेक्ट आसनसोल बाजार में बहुमंजिली मार्केट कॉम्प्लेक्स का कार्य रोक दिया गया. यह कार्य यह कह कर रोक दिया गया कि जमीन खतियान-1 (जिला कलेक्ट्रेट) की है, जो निगम के नाम से ट्रांसफर होने से पहले ही यहां टेंडर करके काम शुरू कर दिया गया. मजे की बात है कि यह कार्य वर्ष 2018 में शुरू हुआ था, तब बहुमंजिली पार्किंग प्लाजा बनाने का प्लान था, जिसे 2023 में बदलकर मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्णय हुआ. शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने यह काम बंद कर दिया. इस मामले में नगर निगम को झटका लगा ही था कि ऑपरेशन हटन रोड में भी निगम को बुरी तरह मुंह की खानी पड़ी. अब और एक निर्णय 13 नंबर पार्किंग लॉट को टोटो स्टैंड बनाने पर सोमवार से अमल शुरू होना है. इस पर भी निगम को जोर का झटका लग सकता है. इस निर्णय पर भी अमल होना सवालों के घेरे में है. गौरतलब है आसनसोल नगर निगम में पिछले कुछ महीनों से सब कुछ सामान्य नहीं है. विरोधी इसे गुटबाजी का नतीजा मान रहे हैं. आसनसोल बाजार में जीटी रोड किनारे जो बहुमंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स बन रहा है, इसका काम 2018 में शुरू हुआ था. उस समय पार्किंग प्लाजा बन रहा था. जहां निर्माण हो रहा है उसके उपर से हाईटेंशन बिजली की वायर गया था. जिलाधिकारी के प्रयास से उसे हटाया गया था. कोरोना के दौरान काम बंद हुआ. वर्ष 2018 से लेकर वर्ष 2025 तक किसी को पता नहीं चला कि यह जमीन जिला कलेक्ट्रेट की है और अचानक से एक शिकायत पर जांच हुई और कार्य को रोक दिया गया. हटन रोड में सरकारी जमीन को अवैध कब्जामुक्त करके वहां नाली निर्माण होगा, जिससे बारिश से लोगों को राहत मिलेगी और जाम की समस्या समाप्त होगी. इसे लेकर अनेकों बार बैठक करके 22 मई को अतिक्रमण हटाने का दिन निर्धारित हुआ. सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी, जैसे ही कूच करने का समय आया, उपर से आदेश आया कि फिलहाल इसे रोक दिया जाए. इस अभियान के रुकने से नगर निगम और मेयर की भारी फजीहत हुई. अब 13 नम्बर पार्किंग लॉट को टोटो स्टैंड बनाने का विरोध शुरू हुआ है. आइएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कि साढ़े छह सौ टोटो शहर में है. 13 नम्बर पार्किंग लॉट में 20 टोटो भी नहीं लगेगा. ऐसे में बाकी टोटो कहां खड़ा होगा. पुलिस उसपर कैसे कार्रवाई करेगी? जो भी निर्णय लेना था, ट्रांसपोर्ट से जुड़े ट्रेड यूनियन, चेंबर ऑफ कॉमर्स, टोटो यूनियन के साथ बैठकर चर्चा करके कोई निर्णय लेना था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ निर्णय थोपा जा रहा है. जो किसी के हित में नहीं है. जिसका विरोध होगा.
संबंधित खबर
और खबरें