बोलपुर में नारी सम्मान यात्रा में पहुंचे शुभेंदु, केष्टो को कोसा

आज यह नारी सम्मान यात्रा बोलपुर टूरिस्ट लॉज मोड़ शांति निकेतन रोड से होते हुए बोलपुर चौराहा तक गया.

By GANESH MAHTO | June 9, 2025 11:56 PM
an image

बोलपुर. बोलपुर सांगठनिक जिला युवा भाजपा की ओर से सोमवार को नारी सम्मान यात्रा में विपक्षी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी शामिल हुए. बोलपुर थाना आइसी लिटन हलदार की पत्नी व मां को लेकर तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल ने जिस भाषा में अभ्रद्र आचरण किया, उसके खिलाफ नारियों के सम्मान को ठेस पहुंचाने को लेकर शुभेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल पर जम कर बरसे. इस दिन शुभेंदु अधिकारी के आगमन को लेकर सुबह से ही तैयारी चल रही थी. नारी सुरक्षा यात्रा के दौरान शुभेंदु अधिकारी के साथ जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा, प्रदेश भाजपा महासचिव जगरनाथ चटर्जी, श्यामा पद मंडल भाजपा विधायक अनूप साहा समेत अन्य नेता गण और कार्यकर्ता मौजूद थे. इसके साथ ही भाजपा महिला मोर्चा भी भारी संख्या में मौजूद थी. आज यह नारी सम्मान यात्रा बोलपुर टूरिस्ट लॉज मोड़ शांति निकेतन रोड से होते हुए बोलपुर चौराहा तक गया. इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गण मौजूद थे. इस दौरान आयोजित सभा में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य में अराजकता की स्थिति कायम है. तृणमूल कांग्रेस के नेता पुलिस और कानून से स्वय को ऊपर समझते है. किस तरह एक तृणमूल के नेता ने बोलपुर थाना के आईसी को फोन पर अशालीन टिप्पणी की यह राज्य की और देश की जनता ने सुना. लेकिन अबतक उस नेता को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई.यहां तानाशाही सरकार चल रही है. मोदी जी है कि साफ कहते हैं कि ना खाऊंगा न खाने दूंगा आज राज्य के कई तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के पास से करोड़ों करोड़ रुपया पकड़ा गया. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अनुब्रत मंडल दो साल तिहाड़ का रोटी खाकर आया है फिर भी अकड़ कम नहीं हुई.इस दौरान शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार और इनके नेताओं पर जमकर निशाना साधा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version