तृणमूल कांग्रेस पर सीटू नेता को प्लांट में घुसने से रोके जाने का आरोप
गत नौ जुलाई को देशव्यापी श्रमिक यूनियन की ओर से की गई हड़ताल में माकपा संबंध सीटू श्रमिक यूनियन की भागीदारी चरम पर देखी गई थी. दुर्गापुर में हड़ताल का नेतृत्व सीटू श्रमिक नेता सिद्धार्थ बोस ने मुख्य भूमिका निभायी थी.
By AMIT KUMAR | July 12, 2025 9:42 PM
दुर्गापुर.
गत नौ जुलाई को देशव्यापी श्रमिक यूनियन की ओर से की गई हड़ताल में माकपा संबंध सीटू श्रमिक यूनियन की भागीदारी चरम पर देखी गई थी. दुर्गापुर में हड़ताल का नेतृत्व सीटू श्रमिक नेता सिद्धार्थ बोस ने मुख्य भूमिका निभायी थी. हड़ताल में नेतृत्व करने के चलते प्लांट में उनके घुसने पर पाबंदी लगा दी गयी है. ऐसा आरोप सिद्धार्थ बोस ने तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है. शनिवार इस मुद्दे को लेकर दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित यूनियन कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है