इसीएल की रोटीबाटी कोलियरी क्षेत्र में रहने वाली गीता भुंईया ने दो जुलाई की रात अपने घर में तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने इस बाबत रानीगंज थाने में शिकायत की है. आरोप लगाया कि खुद को कोलियरी का पर्सनेल मैनेजर बतानेवाले व्यक्ति ने मदहोशी में उनके घर में घुस कर उत्पात किया.
By AMIT KUMAR | July 12, 2025 9:34 PM
रानीगंज.
इसीएल की रोटीबाटी कोलियरी क्षेत्र में रहने वाली गीता भुंईया ने दो जुलाई की रात अपने घर में तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने इस बाबत रानीगंज थाने में शिकायत की है. आरोप लगाया कि खुद को कोलियरी का पर्सनेल मैनेजर बतानेवाले व्यक्ति ने मदहोशी में उनके घर में घुस कर उत्पात किया. घटना गत दो जुलाई की रात करीब 11:00 बजे की है. बताया कि फूलचंद केवट नामक एक व्यक्ति, जिसने खुद को ईसीएल अधिकारी बताया, उनके घर आया और जबरदस्ती घुसने की कोशिश की. जब गीता ने दरवाजा नहीं खोला, तो उसने तोड़फोड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई. गीता का आरोप है कि उसने उनके बाल पकड़े और कपड़े खींचे. इतना ही नहीं, उसने उनकी लकवाग्रस्त वृद्ध माँ के साथ भी मारपीट की और घर की खिड़कियाँ व दरवाजे भी तोड़कर ले गया. उसने उन्हें अगली बार आने पर घर से बाहर निकालने की धमकी भी दी है, जिसके बाद से गीता बिना दरवाजों और खिड़कियों वाले घर में रहने को मजबूर हैं. गीता भुंईया, जो कुआरडीह कोलियरी कालीपहाड़ी, पीएस रानीगंज, जिला पश्चिम बर्धमान की निवासी हैं, ने बताया कि फूलचंद केवट गत एक जुलाई को भी 3-4 अन्य व्यक्तियों के साथ उनके घर आया था, पर तब उनके पति नहीं थे और वो डरी हुई थी, लिहाजा गेट नहीं खोला था.
इस मामले पर टीएमसी नेता सिंटु भुंईया ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि गीता भुंईया दूसरे के घरों में बर्तन मांजकर मुश्किल से अपना गुजारा करती हैं और उन्होंने बड़े संघर्ष से यह घर बनाया है, जिसे ईसीएल के अधिकारी तोड़ना चाहते हैं. सिंटू भुंईया ने कहा कि ईसीएल के अधिकारी ऐसे रात में किसी के भी घर में नहीं घुस सकते – ना ही उन्हें धमका सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है