मान-सम्मान से निखरती हैं खेल प्रतिभाएं : शत्रुघ्न सिन्हा

नेताजी सुभाष क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद बर्नपुर ने उभरते खिलाड़ियों को किया सम्मानित

By GANESH MAHTO | June 13, 2025 10:21 PM
an image

आसनसोल के सांसद ने विमान हादसे पर जताया दुख बर्नपुर. शुक्रवार को नेताजी सुभाष क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद बर्नपुर की ओर से त्रिवेणी मोड़ के संप्रीति भवन में विद्यार्थियों के बीच उभरती खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी पहुंचे और मंच से कहा कि ऐसे मान-सम्मान व प्रोत्साहन से यकीनन खेल प्रतिभाएं निखरती हैं. खेलकूद में आज अच्छा कर रहे विद्यार्थी ही कल प्रतिभाशाली खिलाड़ी बन कर देश का नाम रौशन करते हैं. तृणमूल कांग्रेस पार्षद व संगठन के संयोजक अशोक रुद्र के नेतृत्व में इस बार 14वें वर्ष में आयोजित सम्मान समारोह में 10वीं व 12वीं कक्षा के 200 होनहार व उभरते विद्यार्थियों को उनकी खेल प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में यहां विभिन्न विशिष्टजनों व संस्थाओं का भी अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वसीम-उल-हक, एमएमआइसी गुरदास चटर्जी के अलावा अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे. सभी ने अशोक रुद्र और नेताजी सुभाष क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद की तारीफ की, जो बीते 14 वर्षों से खेलकूद से जुड़ी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं. मौके पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को अहमदाबाद वायुयान हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि वहां जो हुआ, वो बेहद दुखदायी है. कहा कि विमान हादसे के कारणों की जांच चल रही है. इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हादसे की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि त्रासदी का असल कारण सामने आ सके. उन्होंने विमान हादसे में मृत लोगों की आत्मा को शांति की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version