ठेका श्रमिकों की नियुक्ति का जिम्मा नहीं लेगी आइएनटीटीयूसी : ऋतब्रत बनर्जी

तृणमूल श्रमिक यूनियन आइएनटीटीयूसी की ओर से जिला कमेटी भंग कर दुर्गापुर महकमा के संचालन के लिए 12 प्रतिनिधियों को लेकर कोर कमेटी बनायी गयी है. अब दुर्गापुर महकमा के अधीन हर इलाके में सरकारी-गैर सरकारी प्लांटों में श्रमिकों को उनका अधिकार दिलाने के लिए नयी कोर कमेटी पहल करेगी.

By AMIT KUMAR | May 22, 2025 9:56 PM
feature

दुर्गापुर

.

तृणमूल श्रमिक यूनियन आइएनटीटीयूसी की ओर से जिला कमेटी भंग कर दुर्गापुर महकमा के संचालन के लिए 12 प्रतिनिधियों को लेकर कोर कमेटी बनायी गयी है. अब दुर्गापुर महकमा के अधीन हर इलाके में सरकारी-गैर सरकारी प्लांटों में श्रमिकों को उनका अधिकार दिलाने के लिए नयी कोर कमेटी पहल करेगी. गुरुवार को शहर के सिटी सेंटर स्थित सिदो कान्हू बिरसा स्टेडियम के तृणमूल यूनियन कार्यालय में नयी कोर कमेटी को लेकर पहली बैठक की गयी. इसका नेतृत्व यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष ऋतब्रत बनर्जी ने किया.

उन्होंने कहा कि ट्रेड यूनियन का काम श्रमिकों के अधिकार जैसे पीएफ़, इएसआइ बोनस, एक्सीडेंटल बेनीफिट सुविधाओं से वंचित श्रमिकों को अधिकार दिलाना है. श्रमिकों को प्लांट में नौकरी के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी कर्म संस्थान नामक पोर्टल में अपना आवेदन जमा करना होगा. पोर्टल का संचालन डीएम कार्यालय से होगी, डीएम। आवेदन को राज्य यूनियन के पास भेजेगी उसके बाद श्रमिकों का नियुक्ति प्लांट में हो पाएगी. उन्होंने माना कि दुर्गापुर सहित विभिन्न जिलों श्रमिकों की नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली हुई है.

उस नंबर पर कोई भी श्रमिक समस्या लिख कर भेजने पर राज्य यूनियन कमेटी उस समस्या संबंधित उस कोर कमेटी को निर्देश जारी कर उस पर अमल करने का निर्देश देगी. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से श्रमिक एवं यूनियन के बीच पारदर्शिता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि यूनियन नई कोर कमेटी के साथ मिलकर नए तरीके से काम करना चाहती है. हर महीने कोर कमेटी के साथ बैठक कर गतिविधियां की जानकारी लेकर आगे का कदम उठाया जाएगा. वहीं, अगली बैठक दुर्गापुर में 31 मई को होगी जहां राज्य के दो मंत्रियों के साथ कई जिला नेता मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version