नूतनपल्ली में जल के लिए त्राहिमाम

निगम की ओर से मामले में सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है.

By GANESH MAHTO | May 24, 2025 10:24 PM
an image

निगम से सबमर्सिबल पंप लगाने की गुहार दुर्गापुर. शहर के वार्ड चार के अधीन नूतनपल्ली खटाल पाड़ा में नगर निगम की ओर से पेयजल की सुविधा बहाल नहीं करने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस बीच स्थानीय लोगों ने मसले के हल के लिए निगम से क्षेत्र में सब-मर्सिबल पंप लगाने की अर्जी दी है. निगम की ओर से मामले में सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है. उल्लेख्य है कि वर्षों से डीएसपी की जमीन पर वार्ड चार की इस्पातपल्ली व नूतनपल्ली बस्ती आबाद है. बस्ती में सैकड़ों लोग दूध व्यापार से जुड़े हैं. बस्ती के विकास की बात की जाय तो लंबे अरसे से कोई काम नहीं हुआ है. माकपा नीत वाममोर्चा के शासनकाल में बसी उस बस्ती में बांकुड़ा जिले और बिहार के विभिन्न जिलों के लोग रहते हैं. इलाके में लोगों की सुविधा के लिए कुछ वर्षों में सड़क, बिजली की व्यवस्था निगम की ओर से की गयी थी. लेकिन पानी की समस्या का अब तक समाधान नहीं निकल पाया है. इसका मूल कारण डीएसपी की जमीन पर बस्ती के आबाद होने को बताया जा रहा है. वहीं, बस्ती के एक हिस्से में निगम की ओर से करीब चार सब-मर्सिबल पंप लगाये गये हैं. लेकिन खटालपाड़ा इलाके में अब तक एक भी सब-मर्सिबल पंप नहीं बैठाया गया है. इसके चलते बस्ती के सैकड़ों लोग कुआं का पानी पीने को विवश हैं. कुएं का पानी दूषित रहने के कारण लोगों में जटिल रोग फैलने का जोखिम बना रहता है. इस बाबत राजकुमार सिंह ने बताया कि पेयजल की किल्लत से आजतक यह इलाका उबर नहीं सका है. मालूम रहे कि इससे पहले सब-मर्सिबल पंप लगाने का अनुरोध ‘दीदी के बोलो’ कार्यक्रम में किया गया था. उसके बाद निगम के पास भी मांग की गयी है. निगम ने मामले में सहयोग करने का भरोसा दिया है. यदि निगम मामले में सहयोग नहीं करता है, तो भविष्य में पेयजल की मांग पर बस्तीवासी आंदोलन का रास्ता अपनायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version