साम्राज्यवाद के खिलाफ एसयूसीआइ का प्रदर्शन, अमेरिका-ईरान संघर्ष पर जतायी चिंता

एसयूसीआईसी के पश्चिम बर्दवान जिला समिति के सदस्य सोमनाथ बनर्जी ने कहा कि अमेरिका का यह हमला साम्राज्यवादी मंशा को उजागर करता है.

By GANESH MAHTO | June 23, 2025 1:06 AM
feature

बेनाचिटी में हुआ विरोध,अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए एकजुटता की अपील दुर्गापुर. अमेरिकी हमले के विरोध में रविवार को एसयूसीआई की पश्चिम बर्दवान जिला इकाई की ओर से बेनाचिटी बाजार इलाके में प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान ईरान पर अमेरिकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का खुला उल्लंघन बताया. एसयूसीआईसी के पश्चिम बर्दवान जिला समिति के सदस्य सोमनाथ बनर्जी ने कहा कि अमेरिका का यह हमला साम्राज्यवादी मंशा को उजागर करता है. उन्होंने कहा, “अमेरिकी साम्राज्यवाद मध्य पूर्व पर अपना नियंत्रण स्थापित करना चाहता है और यह हमला उसी नीति का हिस्सा है. ” बनर्जी ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी इजरायल को ईरान पर ऐसे हमले बंद करने चाहिए ताकि दुनिया में शांति और लोकतंत्र की पुनः स्थापना हो सके. शांति के पक्ष में जनमत तैयार करने का आह्वान ःप्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में ऐसी कार्रवाइयों से केवल अशांति और अस्थिरता को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और आम जनता से अपील की कि वे अमेरिकी साम्राज्यवाद के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठायें. प्रदर्शनकारियों ने बैनर-पोस्टर के माध्यम से अमेरिका की नीतियों का विरोध करते हुए ‘नो टू वॉर’ और ‘सेव मिडल ईस्ट’ जैसे नारे भी लगाये. एसयूसीआई का यह प्रदर्शन पश्चिम बंगाल के उस राजनीतिक स्वर को भी रेखांकित करता है जो वैश्विक मुद्दों पर स्थानीय स्तर से जनमत तैयार करने का प्रयास करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version