शुक्रवार सुबह बीसीसीएल की बोड़ीरा खदान में हुई दुर्घटना, जल्दबाजी में कोलियरी से निकाला गया शव, नहीं हुआ पोस्टमॉर्टम आसनसोल/कुल्टी. बीसीसीएल के क्षेत्र संख्या 12, दामागोड़िया कोलियरी अंतर्गत बोड़ीरा ओसीपी (खुली मुंह खदान) में अवैध खनन के दौरान शुक्रवार सुबह चाल धंसने से स्थानीय केंदुआ बाजार गुप्ता होटल के निकट आवास में रहनेवाले एक अधेड़ (50 वर्षीय) की मौत हो गयी. प्रबंधन ने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इंकार किया.
संबंधित खबर
और खबरें