ग्रामीणों ने ठेकेदार संस्था पर घटिया निर्माण का आरोप लगाया, बीडीओ से की शिकायत
आखिरकार जब सड़क का निर्माण हुआ, तो महज तीन दिन में ही वह उखड़ कर हाथ में आ गया. इससे नाराज़ ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में कोताही और घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए मयूरेश्वर-दो ब्लॉक के बीडीओ पुष्पेंदु साहा से शिकायत की.
नयी सड़क की हालत पुराने रास्तों से भी बदतर
इंजीनियर मौके से फरार, बीडीओ ने दिया कार्रवाई का भरोसा
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार और संबंधित संस्था की लापरवाही के कारण ही नये सड़क की यह दुर्दशा हुई है. घटना के बाद संस्था के इंजीनियर सुकांत लेट भी मौके से फरार हो गये. बीडीओ पुष्पेंदु साहा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है