जिला अस्पताल में पार्किंग का मसला दूर करने को संयुक्त टीम का दौरा

आसनसोल जिला अस्पताल में अवैध पार्किंग की समस्या के स्थायी समाधान के लिए मंगलवार को पुलिस प्रशासन, आसनसोल नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अस्पताल का दौरा किया. पिछले शनिवार को बैठक में अवैध पार्किंग की समस्या को लेकर बातचीत की गयी थी. इस दौरे में संयुक्त टीम ने नये पार्किंग क्षेत्र की पहचान, अवैध पार्किंग हटाने और सुरक्षा मुद्दे के लिए आसनसोल जिला अस्पताल की बैठक और दौरा किया.

By AMIT KUMAR | May 13, 2025 9:50 PM
an image

आसनसोल.

आसनसोल जिला अस्पताल में अवैध पार्किंग की समस्या के स्थायी समाधान के लिए मंगलवार को पुलिस प्रशासन, आसनसोल नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अस्पताल का दौरा किया. पिछले शनिवार को बैठक में अवैध पार्किंग की समस्या को लेकर बातचीत की गयी थी. इस दौरे में संयुक्त टीम ने नये पार्किंग क्षेत्र की पहचान, अवैध पार्किंग हटाने और सुरक्षा मुद्दे के लिए आसनसोल जिला अस्पताल की बैठक और दौरा किया.

जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ दास ने बताया कि जिला अस्पताल में वाहनों के पार्किंग की समस्या को रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन मंत्री मलय घटक के समक्ष समस्या को उठाया गया था. उनके निर्देशानुसार आज संयुक्त दौरा किया गया. अस्पताल में चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों की पार्किंग को व्यवस्थित करने को लेकर बैठक भी की गयी.

इस पर भी रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. डीसी ट्रैफिक पीबीजी सतीश ने बताया कि जिला अस्पताल में अवैध पार्किंग की समस्या केा लेकर संयुक्त दौरा किया गया. दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था किया जायेगा. टोटो तथा ओटो को अस्पताल परिसर में पार्किंग की अनुमति नहीं रहेगी. एमएमआईसी गुरदास चटर्जी ने कहा कि अस्पताल में सेफ्टी और सिक्यूरिटी को लेकर संयुक्त दौरा किया गया. पार्किंग की समस्या केा दूर करने के लिए नये स्थानों को चिह्नित करने के लिए परिदर्शन किया गया. महिशीला कॉलोनी की ओर से नया रास्ता बन जाने से मेन गेट पर जाम की समस्या में कुछ कमी आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version