बर्नपुर रोड पर निगम-पुलिस ने चिह्नित किये तीन पार्किंग जोन
आसनसोल कोर्ट मोड से लेकर गैलेक्सी मोड़ तक सड़क जाम की समस्या को दूर करने तथा नये पार्किंग स्थलों को चिह्नित करने को लेकर गुरुवार को आसनसोल नगर निगम तथा पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से भगत सिंह मोड़ से लेकर गैलेक्सी मोड़ तक का दौरा किया.
By AMIT KUMAR | May 29, 2025 9:26 PM
आसनसोल.
आसनसोल कोर्ट मोड से लेकर गैलेक्सी मोड़ तक सड़क जाम की समस्या को दूर करने तथा नये पार्किंग स्थलों को चिह्नित करने को लेकर गुरुवार को आसनसोल नगर निगम तथा पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से भगत सिंह मोड़ से लेकर गैलेक्सी मोड़ तक का दौरा किया. विभिन्न खाली स्थानों को पार्किंग स्थल बनाने को लेकर जायजा लिया गया. इस दौरान कोर्ट मोड़ के पास दो और गैलेक्सी के पास एक स्थान को चिन्हित किया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुये नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि कोर्ट मोड़ से लेकर चित्रा तक सबसे अधिक जाम की समस़्या रहती है. इसलिये कुछ पार्किंग स्थलों को चिन्हित करने के लिये संयुक्त रूप से जायजा लिया गया. गौरलतब है कि आसनसोल कोर्ट से लेकर गैलेक्सी मॉल तक सड़क जाम की स्थित इतनी खराब है कि वाहनों की परिचालन प्राय: बाधित होता है. यहां तक की दो पहिया वाहनों को भी आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पडता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है