सदाईपुर के जंगल में महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

जिले के सदाईपुर स्थित जंगल में गत शनिवार को एक महिला का शव पाये जाने की घटना की जांच-पड़ताल करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

By AMIT KUMAR | July 14, 2025 10:00 PM
an image

बीरभूम.

जिले के सदाईपुर स्थित जंगल में गत शनिवार को एक महिला का शव पाये जाने की घटना की जांच-पड़ताल करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना के महज 48 घंटों के अंदर पुलिस ने मामले का निपटान कर लिया. पुलिस ने बताया कि विवाहेतर अवैध संबंध को लेकर ही महिला की हत्या की गयी थी. पुलिस ने आरोपी का नाम शेख बापन बताया है. वह जिले के राजनगर खासबाजार का रहने वाला है.

फिर नियत स्थान पर पहुंची सलमा को निर्जन जंगल में ले जाकर गला घोंट दिया. सलमा की हत्या करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. पुलिस ने मोबाइल फोन को ट्रेस करते हुए आरोपी को दबोच लिया. शेख बापन ने पुलिस के समक्ष हत्या का जुर्म कबूल लिया है. सोमवार को सिउड़ी अदालत में पेश करने पर पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version