आसनसोल/रूपनारायणपुर.
सालानपुर थाना क्षेत्र के बनजेमारी-देंदुआ इलाके के निवासी व इसीएल कर्मचारी की 15 वर्षीय पुत्री का अपहरण होने का मामला थाने में दर्ज हुआ. पुलिस मामले की जांच के जुट गयी है.आसनसोल रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में शनिवार रात 7:16 में लड़की का फुटेज मिला
लड़की के पिता ने बताया कि शनिवार सुबह पौने दस बजे वह रूपनारायणपुर में ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी. दोपहर ढाई बजे तक नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू हुई. फोन स्विचऑफ था. ट्यूशन शिक्षक ने कहा कि वह तो पढ़ने आयी ही नहीं. इसके बाद उसके सारे दोस्तों से संपर्क किया गया. किसी को कुछ नहीं पता था. पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस ने बताया कि लड़की का मोबाइल कुछ समय के लिए खुला था, जिसमें टावर लोकेशन आसनसोल बस स्टैंड दिखा. सभी लोग बस स्टैंड पहुंचे, बाद में उसका लोकेशन आसनसोल रेलवे स्टेशन दिखा. वहां भी तलाश के लिए पहुंचने पर कुछ भी नहीं मिला. आसनसोल स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में रात 7:16 मिनट पर उसे सीढ़ी से ऊपर चढ़ते देखा गया था. उसके बाद तीन लाख रुपये फिरौती का मैसेज आया. उस समय लोकेशन मधुपुर दिखा. मधुपुर भी लोग पहुंचे. प्रयागराज का लोकेशन दिखने पर पुलिस की टीम प्रयागराज पहुंची. घरवालों के मुताबिक शनिवार को वीकली ट्रेन आसनसोल अहमदाबाद है, इसी ट्रेन से अपहरणकर्ता उनकी बेटी को लेकर निकले है. उसे कुछ खिलाकर या डर दिखाकर अपने साथ ले गये, जिसके कारण वह किसी को कुछ बोल नहीं पायी.
20 दिनों में 18 लड़कियों के अपहरण की दर्ज हुई प्राथमिकी, इनमें 17 नाबालिग
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में एक से 20 जुलाई के बीच कुल 18 लड़कियों के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज हुई, जिसमें 17 नाबालिग हैं. जिनमें कांकसा और कोकओवन थाने में तीन-तीन नाबालिग लड़कियों, आसनसोल साउथ, आसनसोल नॉर्थ, अंडाल और कुल्टी थाने में दो-दो लड़कियों, जिसमें सिर्फ एक बालिग है, हीरापुर, दुर्गापुर, पांडवेश्वर और सालानपुर थाने में एक-एक लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज हुई है, सभी नाबालिग हैं. एक जुलाई को हीरापुर थाने में 15 साल की बच्ची के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज हुई, जो ट्यूशन पढ़ने निकली और लापता हो गयी. दो जुलाई को आसनसोल साउथ थाने में दो नाबालिग लड़कियों के अलग-अलग अपहरण की प्राथमिकी दर्ज हुई. जिसमें एक 14 साल की और 17 साल की लड़की है. पांच जुलाई को आसनसोल नॉर्थ थाने में 20 साल की एक बालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज हुई. छह जुलाई को कांकसा थाने में 16 वर्षीय बच्ची, सात जुलाई को दुर्गापुर थाने में 16 वर्षीय बच्ची, 10 जुलाई को अंडाल थाने में 15 वर्षीय बच्ची, 14 जुलाई को कुल्टी थाना में 12 वर्षीय बच्ची, 16 जुलाई को आसनसोल नॉर्थ थाने में 14 वर्षीय बच्ची, 17 जुलाई को पांडवेश्वर थाने में 14 वर्षीय बच्ची, 19 जुलाई को कुल्टी थाने में 15 वर्षीय बच्ची, 19 जुलाई को कोकओवन थाने में सात वर्षीय, आठ वर्षीय और 11 वर्षीय तीन बहनों के अपहरण होने का मामला दर्ज हुआ. 20 जुलाई को सबसे अधिक चार थाना क्षेत्रों से चार नाबालिग लड़कियों के अपहरण का मामला दर्ज हुआ. सालानपुर में 15 वर्षीय लड़की का, अंडाल थाने में एक 17 वर्षीय और कांकसा थाने में दो 17 वर्षीय लड़कियों के अपहरण की अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस के अनुसार अधिकांश मामलों में लड़कियां घर में माता-पिता या परिजन से झगड़ा करके निकलती हैं, बाद में मिल जाती है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर ही प्राथमिकी दर्ज करने का प्रावधान है. घरवालों की शिकायत के आधार पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है