पूर्व बर्दवान जिले के मंगलकोट थाना क्षेत्र के नतूनहाट में अजय नदी पर बने लोचन दास सेतु की सड़क बदहाल हो चुकी है.
By AMIT KUMAR | July 17, 2025 9:35 PM
बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के मंगलकोट थाना क्षेत्र के नतूनहाट में अजय नदी पर बने लोचन दास सेतु की सड़क बदहाल हो चुकी है. इसकी सुध लेनेवाला कोई नहीं है. सेतु की जर्जर सड़क से होकर तमाम भारी वाहन व अन्य गाड़ियां गुजरते हैं. सड़क की हालत के चलते आये दिन हादसे होते रहते हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि लगातार बारिश व रखरखाव के अभाव में सड़क खस्ताहाल हो गयी है. सेतु से गुजरने में कइयों को डर लगता है. कई बार संबंधित विभाग से सड़क की हालत को लेकर शिकायत की गयी, पर उसकी मरम्मत या दशा सुधारने के कदम नहीं उठाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है