12 दिनों में दुर्गापुर से गायब हो गये चार बच्चे व एक महिला, तलाश जारी
शहर में इन दिनों गुमशुदगी की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. दो दिन पहले दुर्गापुर थाना क्षेत्र के एनआइटी सात नंबर गेट से लगी बस्ती से केंद्रीय विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा अचानक गायब होने के बाद अब उक्त थाना क्षेत्र के बेनाचिटी बाजार में आम बेचने गये एक ही परिवार के चार बच्चे 12 दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता हो गये हैं.
By AMIT KUMAR | June 17, 2025 9:54 PM
दुर्गापुर.
शहर में इन दिनों गुमशुदगी की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. दो दिन पहले दुर्गापुर थाना क्षेत्र के एनआइटी सात नंबर गेट से लगी बस्ती से केंद्रीय विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा अचानक गायब होने के बाद अब उक्त थाना क्षेत्र के बेनाचिटी बाजार में आम बेचने गये एक ही परिवार के चार बच्चे 12 दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता हो गये हैं. दूसरी ओर, कोकओवन थाना क्षेत्र के सागरभांगा की निवासी शीला मांझी (51) नामक महिला भी बीते 11 जून से लापता है. इन घटनाओं की खबर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद शहरवासियों में भय है. आखिर बच्चे कहां गायब हो गये, गायब करने के पीछे कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं है. इन सारी बातों को लेकर लोगों के मन में कई तरह के प्रश्न उपज रहे हैं अभी तक पुलिस लापता हुए लोगों का पता लगाने में सफल नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि गायब हुए बच्चों एवं महिला का खोज के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उसके लिए सीसीटीवी का फुटेज की जांच की जा रही है. उम्मीद है गायब हुए लोगों को जल्द खोज लिया जाएगा. लापता हुए बच्चों में मंगला पासी के दो बेटे किशन और मिलन, जिनकी उम्र 12 और 8 साल है. मंगला पासी के बड़े भाई दिवंगत ढालू पासी के दो बेटे आकाश (छह वर्ष) और गिरी (आठ वर्ष) बतायी गयी है.
जल्द खोज लिये जायेंगे लापता लोग : एसीपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है