पूर्व बर्दवान के आनगुना ग्राम में टूटी पुलिया, 10 गांवों का संपर्क टूटा
पूर्व बर्दवान जिले के रायना एक ब्लॉक अंतर्गत आनगुना ग्राम में लगातार बारिश के चलते एक जर्जर पुलिया ढह गयी, जिससे आसपास के गांवों में जलजमाव और तेज बहाव की स्थिति बन गयी है.
By AMIT KUMAR | June 19, 2025 9:43 PM
बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के रायना एक ब्लॉक अंतर्गत आनगुना ग्राम में लगातार बारिश के चलते एक जर्जर पुलिया ढह गयी, जिससे आसपास के गांवों में जलजमाव और तेज बहाव की स्थिति बन गयी है. पुलिया पर बनी सड़क भी पानी के तेज बहाव में बह गई, जिससे करीब 10 गांवों का संपर्क अन्य क्षेत्रों से टूट गया है.
पुल निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय बीडीओ, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. ब्लॉक प्रशासन राहत और नियंत्रण कार्यों में जुट गया है, लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द स्थायी पुलिया का निर्माण शुरू किया जाये ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है