आगामी 22 जून को इस्पात नगर के विधान भवन सभागार में यदुवंशी सेवा समिति की ओर से मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा. साथ ही रक्तदान शिविर भी लगाया जायेगा.
By AMIT KUMAR | June 14, 2025 9:47 PM
दुर्गापुर.
आगामी 22 जून को इस्पात नगर के विधान भवन सभागार में यदुवंशी सेवा समिति की ओर से मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा. साथ ही रक्तदान शिविर भी लगाया जायेगा. इस आयोजन को लेकर शुक्रवार शाम समिति की ओर से एक बैठक की गयी, जहां मुख्य रूप से नगर निगम के प्रशासक मंडली के सदस्य धर्मेंद्र यादव, अध्यक्ष भोला यादव, सुभाष यादव सहित कई सदस्यगण मौजूद थे. श्री यादव ने बताया कि समिति की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में रहनेवाले यादव समाज के लोगों को एकजुट कर उन्हें सामाजिक न्याय दिलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है