कांकसा में कंटेनर से अवैध रूप से तस्करी की जा रही गायें बरामद

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के बास कोपा में बुधवार को अवैध रूप से तस्करी के लिये ले जायी जा रही गायों से भरे एक कंटेनर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया.

By AMIT KUMAR | July 2, 2025 9:55 PM
an image

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के बास कोपा में बुधवार को अवैध रूप से तस्करी के लिये ले जायी जा रही गायों से भरे एक कंटेनर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया. भाजपा के एक नेता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि करीब बीस पच्चीस गायों को एक कंटेनर में छिपाकर ले जाया जा रहा है.

गायों को देख भाजपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने कंटेनर के चालक और खलासी को दौड़ा कर पीट दिया. घटना की सूचना मिलने पर कांकसा थाना की पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंची. पुलिस ने चालक और खलासी को बचाकर थाना ले गयी और कंटेनर समेत उसमें भरी गायों को जब्त कर लिया. चालक से वैध कागजात मांगे गये लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version