रास्ते में बदल गया शिवडांगा ओसीपी से निकला कोयला, इसीएल से धोखाधड़ी

इसीएल के शिवडांगा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट (ओसीपी) से कोयला लेकर सातग्राम साइडिंग जा रहा एक 16-चक्का हाइवा (गाड़ी नंबर डब्ल्यूबी -39 सी 2377) शुक्रवार को लगभग एक घंटे तक रास्ते में गायब रहा. इस दौरान गाड़ी का जीपीएस भी डीएक्टिवेट कर दिया गया था. जब यह वाहन विलंब से सातग्राम साइडिंग पहुंचा, तो ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने कोयले की गुणवत्ता पर संदेह जताते हुए ड्राइवर को कोयला उतारने से रोक दिया, जिससे एक बड़े कोयला घोटाले का पर्दाफाश होने की आशंका है.

By AMIT KUMAR | June 7, 2025 9:18 PM
feature

जामुड़िया.

इसीएल के शिवडांगा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट (ओसीपी) से कोयला लेकर सातग्राम साइडिंग जा रहा एक 16-चक्का हाइवा (गाड़ी नंबर डब्ल्यूबी -39 सी 2377) शुक्रवार को लगभग एक घंटे तक रास्ते में गायब रहा. इस दौरान गाड़ी का जीपीएस भी डीएक्टिवेट कर दिया गया था. जब यह वाहन विलंब से सातग्राम साइडिंग पहुंचा, तो ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने कोयले की गुणवत्ता पर संदेह जताते हुए ड्राइवर को कोयला उतारने से रोक दिया, जिससे एक बड़े कोयला घोटाले का पर्दाफाश होने की आशंका है. जेके नगर के एजेंट मनोज कुमार ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह हाईवा शुक्रवार सुबह करीब 9 बजकर 5 मिनट पर निंघा के शिवडांगा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट से निकला था.इसे लगभग 10 बजकर 47 मिनट पर सातग्राम साइडिंग गेट के अंदर दाखिल होना था, लेकिन यह अपने निर्धारित मार्ग से भटक गया और एक घंटे की देरी से पहुंचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version