बालीगंज स्टेशन के रेल वैगन में मिला दुर्गापुर से गुम किशोर का शव
कोकओवन थाना क्षेत्र के लेबर हाट के पास दुर्गापुर रेल लाइन से दो दिन पहले रहस्यमय ढंग से गायब हुए देवा रूईदास (13) नामक किशोर का शव पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल के बालीगंज स्टेशन में खड़े रेल वैगन में पाया गया.
By AMIT KUMAR | July 2, 2025 9:46 PM
दुर्गापुर.
कोकओवन थाना क्षेत्र के लेबर हाट के पास दुर्गापुर रेल लाइन से दो दिन पहले रहस्यमय ढंग से गायब हुए देवा रूईदास (13) नामक किशोर का शव पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल के बालीगंज स्टेशन में खड़े रेल वैगन में पाया गया. शव बिजली के करारे करंट से बुरी तरह झुलसा हुआ था. यह जानकारी रेलकर्मियों की ओर से दुर्गापुर रेल प्रशासन को दी गयी. शव की पहचान होते ही देवा के परिजन मंगलवार रात बालीगंज स्टेशन के लिए रवाना हो गये.
क्या है मामला
मात्र 20 रुपये के लोभ में बच्चों से उतरवाया जाता है कोयला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है