नौ पिस्तौल, छह मैगजीन व 15 गोली संग मुंगेर का लड्डू अरेस्ट

चुनाव सामने आते ही हथियारों के सौदागरों की सक्रियता बढ़ जाती है. जरूरत के आधार पर हथियारों की आपूर्ति करने के लिए वे कुछ भी करने को तैयार रहते है. ऐसे ही एक मामले का भंडाफोड़ करते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने शुक्रवार मध्यरात्रि को हथियारों का कुख्यात कारोबारी मोहम्मद फिरदौस आलम उर्फ लड्डू (40) को आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के पलाशडीहा इलाके में जुबली मोड़ के निकट एचपी पेट्रोल पंप के नजदीक बर्नपुर पुराना सीमेंट कारखाना के पीछे से पकड़ा.

By AMIT KUMAR | May 31, 2025 9:29 PM
feature

आसनसोल.

चुनाव सामने आते ही हथियारों के सौदागरों की सक्रियता बढ़ जाती है. जरूरत के आधार पर हथियारों की आपूर्ति करने के लिए वे कुछ भी करने को तैयार रहते है. ऐसे ही एक मामले का भंडाफोड़ करते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने शुक्रवार मध्यरात्रि को हथियारों का कुख्यात कारोबारी मोहम्मद फिरदौस आलम उर्फ लड्डू (40) को आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के पलाशडीहा इलाके में जुबली मोड़ के निकट एचपी पेट्रोल पंप के नजदीक बर्नपुर पुराना सीमेंट कारखाना के पीछे से पकड़ा. उसके पास मौजूद बैग की जांच करने पर सभी हैरान हो गये. उसमें दो नौ एमए पिस्तौल और उसके दो मैगजीन, दो सात एमएम पिस्तौल और उसके चार मैगजीन, पांच सिंगल शॉट पाईपगन, चार नौ एमएम का और दस 7.65 एमएम कुल 14 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. तुरंत उसे गिरफ्तार किया गया और आसनसोल नॉर्थ थाना में ले जाया गया. यहां प्राथमिकी दर्ज हुई और शनिवार को उसे असंस अदालत में हाजिर किया गया. जांच अधिकारी ने इनके अन्य साथियों की जानकारी व हथियारों की बरामदगी का हवाला देकर 14 दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत से 14 दिनों का ही रिमांड मंजूर करके आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. सूत्रों के अनुसार एसटीएफ उसे अपने साथ लेकर निकल गयी.

कौन है लड्डू और कैसे दबोचा गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version