आसनसोल में गैस कंपनी हादसा. डांगा मोहिशीला की घटना के बाद उठे सवाल
By GANESH MAHTO | July 6, 2025 11:51 PM
आसनसोल. बीते शुक्रवार की रात आसनसोल के मोहिशीला स्थित डांगा मोहिशीला इलाके में एक निजी गैस निष्कर्षण कंपनी में काम करते समय ठेका श्रमिक स्वपन बाउरी की मौत हो गयी थी. प्लांट के भीतर पाइप लाइन लगाने के दौरान अचानक एक भारी पाइप उसके सिर पर गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी.
मुआवजे पर बनी सहमति
मुआवजे की मांग पर परिजनों की कंपनी के सेनरेले रोड स्थित कार्यालय में अधिकारी सनी सिंह से लंबी बातचीत हुई. इसके बाद कंपनी प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने पर सहमति जताई और परिजनों को 20 लाख रुपये का चेक सौंपा. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया.
टीम ने कंपनी के अधिकारियों से ली जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है