बांकुड़ा स्टेशन पर छूटा “40 हजार से भरा बैग बरामद, आरपीएफ ने लौटाया
आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने एक यात्री का 40 हजार रुपये व कुछ अन्य जरूरी सामान से भरा बैग स्टेशन से बरामद कर जरूरी सत्यापन के बाद उसे लौटा दिया. यह बैग बांकुड़ा स्टेशन पर छूट गया था. इससे पहले आरपीएफ को बांकुड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लावारिस बैग मिला.
By AMIT KUMAR | June 4, 2025 9:50 PM
बांकुड़ा.
आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने एक यात्री का 40 हजार रुपये व कुछ अन्य जरूरी सामान से भरा बैग स्टेशन से बरामद कर जरूरी सत्यापन के बाद उसे लौटा दिया. यह बैग बांकुड़ा स्टेशन पर छूट गया था. इससे पहले आरपीएफ को बांकुड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लावारिस बैग मिला. बताया गया कि मंगलवार रात बांकुड़ा स्टेशन पर नियमित तलाशी के दौरान एलएसआइ अल्पना कुमारी और एएसआइ वीपी सिंह ने बांकुड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर बनी बेंच पर एक लावारिस सफेद रंग का बैग देखा. उसके अंदर एक जोड़ी सोने की बाली, बैंक पासबुक, वोटर कार्ड, आधार कार्ड और 40 हजार रुपये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है