युवती की हत्या कर प्रेमी ने कर ली आत्महत्या

एकतरफा प्रेम में पड़े युवक ने अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने के बाद गुस्से में आकर उसकी चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी.

By GANESH MAHTO | June 27, 2025 11:54 PM
feature

शादी तय होने पर प्रेमी ने घर में घुस की चाकू से हत्या, फिर ईंट भट्ठे पर लगायी फांसी

पुलिस के अनुसार, मृतक युवती की पहचान सुष्मिता बायन (25) के रूप में हुई है, जबकि युवक का नाम विक्रम माल (26) बताया गया है. विक्रम बुधी ग्राम का निवासी था. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.

मां के अनुसार, किसी तरह इस बात की जानकारी विक्रम को मिल गयी. इसके बाद गुरुवार की रात वह सुष्मिता के घर पहुंचा और चाकू से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद विक्रम ने साहापुर स्थित एक ईंट भट्टा पर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

इलाके में तनाव पुलिस जांच में जुटी

घटना की खबर फैलते ही इलाके में तनाव और आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने इस नृशंस वारदात पर गहरी नाराजगी जतायी है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के पास चाकू कहां से आया और उसने आत्महत्या के लिये ईंट भट्टा को क्यों चुना. घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है और युवती के परिवार में मातम पसरा हुआ है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version