कोयला तस्करी में दो पूर्व अफसरों पर सीबीआइ के आरोप-पत्र को सीएमडी ने दी मंजूरी

बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में मंगलवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. मंगलवार को आसनसोल में विशेष सीबीआइ कोर्ट में कोल इंडिया के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) पीएम प्रसाद मौजूद रहे.

By AMIT KUMAR | July 29, 2025 9:35 PM
an image

आसनसोल.

बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में मंगलवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. मंगलवार को आसनसोल में विशेष सीबीआइ कोर्ट में कोल इंडिया के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) पीएम प्रसाद मौजूद रहे. मामले से जुड़े आरोपी रहे अधिकारी अमित धर, नरेश साहा इस मामले में संदिग्ध हैं. साथ ही मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला, जयदेव मंडल, नारायण खड़गे और अन्य भी व्यक्तिगत रूप से पेश हुए. हालांकि मामले में फरार विनय मिश्रा अदालत में नहीं पहुंचा. उसके प्रत्यपर्ण को लेकर सीबीआइ ने विशेष कोर्ट में अर्जी दे रखी है. सीआइएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने दो पूर्व अफसरों के खिलाफ सीबीआइ के आरोप-पत्र को मंजूरी दे दी. जबकि बचाव-पक्ष के वकीलों ने विभागीय जांच की मंजूरी पर सवाल उठाये.

कोल इंडिया के सीएमडी का कोर्ट में पहुंचना अहम समझा जा रहा है. इससे यह संकेत मिल रहा है कि जांच एजेंसी अब उच्च स्तर तक जवाबदेही तय करने की दिशा में बढ़ रही है. हालांकि सीबीआइ की ओर से कोर्ट में इस पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया. इस मामले में करोड़ों रुपये की कोयला तस्करी, नकली बिलिंग, माफिया नेटवर्क, रेलवे और खान विभाग की मिलीभगत जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. मामले की जांच वर्षों से चल रही है और अब कोर्ट की कार्यवाही अंतिम दिशा की ओर बढ़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version