रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन के नये अध्यक्ष ने रोपे पौधे
रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी के नये अध्यक्ष रोहित कयाल ने पौधरोपण के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत की. बढ़ते प्रदूषण को कम करने में पौधे अहम भूमिका निभाते हैं.
By AMIT KUMAR | July 17, 2025 9:28 PM
आसनसोल.
रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी के नये अध्यक्ष रोहित कयाल ने पौधरोपण के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत की. बढ़ते प्रदूषण को कम करने में पौधे अहम भूमिका निभाते हैं. इसी उद्देश्य के तहत 17 जुलाई को प्राची फार्म्स आसनसोल में रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी की अेार से पौधरोपण किया गया. अध्यक्ष रोटैरियन रोहित कयाल ने प्रकृति की ओर अपनी चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि जन जन से यह कहना है, वृक्ष धरा का गहना है. मिलजुल पौधे लगाये, वातावरण स्वच्छ बनाये. जहां हरियाली, वही खुशहाली है. श्री क्याल ने कहा कि हालांकि प्रकृति ने हमे सब कुछ प्रदान किया. लेकिन प्रकृति की रक्षा करना हमारा भी कर्तव्य है. पौधारोपण करके प्रकृति को ग्लोबल वार्मिंग के प्रकोप से बचाना है और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण बनाना होगा. इस कार्यक्रम में 30 पौधे लगाये गये. श्री कयाल ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के प्रति रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी हमेशा प्रतिबद्ध रहेगा और समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने मे तत्पर रहेगा. कार्यक्रम में अध्यक्ष रोहित कयाल, श्वेता कयाल, श्रवण गुप्ता, निधि गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, विकास गोयल, समीर चौधरी, जयंती चौधरी, राहुल अग्रवाल, सन्नी सेठ, सतीश अरोड़ा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है